'मंथरा' ने किया था 700 फिल्मों में काम
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस ललिता पवार की 18 अप्रैल को बर्थ एनिवर्सरी है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            ललिता फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाने के लिए जानी जाती थीं.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            ललिता ने रामायण में कैकई की दासी मंथरा का किरदार भी निभाया था.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मंथरा के किरदार से ललिता घर-घर में लोकप्रिय हुईं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            ललिता ने 1928 में आई फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पड़े थप्पड़ की वजह से ललिता की एक आंख खराब हो गई. इस हादसे के बाद वो कभी हीरोइन का रोल नहीं कर पाईं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            ललिता पवार ने अपने करियर में तकरीबन 700 फिल्मों में काम किया था.