50 की उम्र में 30 साल की एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं मंदिरा बेदी
                            
            
                            
                            
            
                            By-GNT Digital
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मंदिरा बेदी को 90 के दशक के टीवी शो 'शांति' के लीड रोल के लिए जाना जाता है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मंदिरा बेदी का जन्म 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में हुआ था.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मंदिरा बेदी अपनी एक्टिंग के साथ फिटनेस के लिए जानी जाती हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मंदिरा ने 'औरत' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल्स में भी काम किया था.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मंदिरा इतनी फिट हैं कि 50 साल की उम्र में भी वो 20 साल की एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मंदिरा ने 14 फरवरी 1999 को फिल्ममेकर राज कौशल से शादी की थी.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मंदिरा बेदी कई बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर रही हैं. 
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मंदिरा बेदी ने बतौर एंकर आईपीएल सीजन-3 का कवरेज किया था. इस दौरान मंदिरा की साड़ियों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मंदिरा अपने काम और फिटनेस के बीच बैलेंस बनाकर रखती हैं.