इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल, रिलीज होगी यह फिल्में

यह हफ्ता OTT लवर्स के लिए धमाकेदार होने वाला है. इस हफ्ते OTT पर आपको जबरदस्त एंटरटेनमेंट मिलेगा.

नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते क्राइम, सस्पेंस थ्रिलर और रोमांस से भरी नई फिल्में और सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं

इसी हफ्ते साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' और 'जॉली एलएलबी 3' भी OTT पर कमबैक करने जा रही है.

दिल्ली क्राइम सीजन 3 शेफाली शाह डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में वापसी कर रही हैं. सीरीज की कहानी मानव तस्करी मामले के इर्द-गिर्द घूमती है और नेटफ्लिक्स पर 14 नवंबर को रिलीज होगी. 

ड्यूड यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें बचपन के दोस्तों अगन और कुराल के बीच की बॉंडिंग दिखाई गई है. यह फिल्म 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

निशाचिनी अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी निशाचिनी एक क्राइम-ड्रामा फिल्म है जो दो जुड़वां भाइयों बबलू और डब्लू के अपराध, परिवार, प्रेम के आस-पास घूमती है. फिल्म 14 नवंबर को Prime Video पर रिलीज हो रही है.

जॉली LLB 3 अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है. आप इसे् पर 14 नवंबर से स्ट्रीम कर सकते हैं. 

अ क्वाइट प्लेस:डे वन यह कहानी एक परिवार के इद-गिर्द घूमती है जो आवाज सुन कर शिकार करते हैं. यह फिल्म एक मिस्टीरियस थ्रिलर है और 14 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.