कभी बैकग्राउंड डांसर थीं गीता कपूर, ऐसे बनीं टॉप कोरियोग्राफर

5 जुलाई 1973 को मुंबई में जन्मी गीता कपूर डांसिंग की दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम है.

बॉलीवुड में कई कोरियोग्राफर्स ने अपना मुकाम हासिल किया है और गीता कपूर उनमें से एक हैं.

गीता कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ कई रियलटी शो की जज भी हैं.

उन्होंने डांस इंडिया डांस, सुपर डांसर, इंडिया के मस्त कलंदर और इंडियाज़ बेस्ट डांसर जैसे रियलटी शो जज किए हैं.

गीता ने 15 साल की उम्र में अपना डांसिंग करियर शुरू किया था.

उन्होंने 'तुझे याद ना मेरी आई', 'गोरी गोरी' जैसे गानों में बैकग्राउंड डांसर का भी काम किया.

उन्होंने जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान का डांस ट्रूप ज्वाइन किया था. इसके बाद वह फराह खान को असिस्ट करने लग गईं.

गीता ने फ़राह को कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें , कल हो ना हो, मैं हूं ना और ओम शांति ओम जैसी फिल्मों में असिस्ट किया है.

इसके बाद गीता खुद ही कोरियोग्राफर बनीं और चर्चित गानों की कोरियोग्राफी करके पॉपुलैरिटी हासिल की.

गीता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अब तक शादी नहीं की है.