अपनी स्टूडेंट से प्यार कर बैठे आर माधवन
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            बॉलीवुड एक्टर आर माधवन 52 साल के हो गए हैं. आर माधवन का जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर में हुआ था.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            फिल्मों में आने से पहले माधवन ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आर माधवन ने इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            माधवन नेवी, आर्मी और एयरफोर्स में भी ट्रेनिंग ले चुके हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आर माधवन को बॉलीवुड में पहचान मिली 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से. इस फिल्म में उन्होंने मैडी का किरदार निभाया था.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आर माधवन कई सुपरहिट हिंदी और तमिल फिल्मों में नजर आ चुके हैं. हर फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ हुई है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आर माधवन और सरिता की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            सरिता माधवन की स्टूडेंट थीं. करीब आठ साल डेट करने के बाद दोनों ने 1999 में शादी कर ली.