परिणीति-राघव की दिल्ली में सगाई 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP सांसद राघव चड्ढा 13 मई को सगाई करने वाले हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            दोनों दिल्ली के कपूरथला हाउस में 13 मई रात 8 बजे सगाई करेंगे.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            समारोह के लिए राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री के करीब 150 लोगों को न्योता दिया गया है. 
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा और जीजा निक जोनस भी इस सेरेमनी में शिरकत करने वाले हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            परिणीति इस खास दिन मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर आउटफिट पहनेंगी. 
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            वहीं राघव पवन सचदेव के डिजाइनर ड्रेस में नजर आएंगे.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            इस फंक्शन के लिए सिक्योरिटी का भी पूरा इंतजाम किया गया है.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            परिणीति और राघव के परिवार इस पूरे फंक्शन को निजी रखना चाहते हैं और बाद में दिन में एक पार्टी करने वाले हैं.