घोड़ी नहीं नाव पर शाही बारात लेकर जाएंगे राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी 24 सितंबर को होनी है.

दोनों की शादी शाही अंदाज़ में उदयपुर के शाही होटल में होगी. आपको बता दें कि प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं.

राघव का परिवार उदयपुर के ताज पैलेस में ठहरा है तो वहीं, परिणीति का परिवार और रिश्तेदार लीला पैलेस में रूकेंगे. 

हालांकि, सबसे दिलचस्प बात यह है कि राघव चड्ढा अपने दुल्हनियां को ब्याहने घोड़ी पर बैठकर नहीं बल्कि नाव में बैठकर जाएंगे. 

बताया जा रहा है कि परिणीति की बारात शाही होगी और शादी के कार्ड में बारात थीम के बारे में संकेत भी दिया गया है. कार्ड में बने मैप में एक तरफ लीला पैलेस है तो दूसरी तरफ ताज पैलेस. 

दूल्हे राघव चड्ढा और बाराती रविवार को दोपहर 2 बजे ताज पैलेस से शाही बारात लेकर लीला महल की ओर निकलेंगे. 

राघव अपनी बारात नाव पर लेकर जाएंगे. इन नाव को मेवाड़ी कल्चर के मुताबिक डेकोरेट किया जाएगा. 

खबर है कि शादी के लिए राघव-परिणीति की ड्रेस मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है. उन्होंने अपनी सगाई में भी मनीष मल्होत्रा की ही डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था. 

राघव और परिणीति की शादी में आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरे जैसे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान आदि शामिल होंगे.