कुली और बस कंडक्टर रहे रजनीकांत

साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले रजनीकांत 73 साल के हो चुके हैं. 

रजनीकांत एक ऐसे एक्टर हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ में नहीं, दुनिया भर में है. 

भारत के हाईएस्ट पेड एक्टर माने जाने वाले रजनीकांत कभी बस में कंडक्टर तो कभी कुली का काम करते थे.

रजनीकांत साउथ के इकलौते एक्टर हैं, जिनकी 2 तमिल फिल्में 500 से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी हैं.

रजनीकांत का क्रेज कुछ ऐसा है कि उनकी फिल्म की टिकट खरीदने के लिए लोगों के बीच लड़ाई झगड़े हो जाते हैं. उनकी फिल्म रिलीज होने पर कई जगह छुट्टी घोषित हो जाती है.

1977 की फिल्म चिलाकम्मा चेप्पिंदी में रजनीकांत पहली बार बतौर हीरो नजर आए थे. ये वही साल था जब उनकी एक साथ 15 फिल्में रिलीज हुई.

ऐसा नहीं है कि सुपरस्टार कै टैग ले चुके रजनीकांत का करियर कभी डगमगाया नहीं.

70 के दशक के आखिर में रजनीकांत की कई फिल्में बैक-टु-बैक फ्लॉप हो गईं.

रजनीकांत की नेटवर्थ 51 मिलियन डॉलर यानी 430 करोड़ रुपए हैं. रजनीकांत अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान कर देते हैं.