इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर ऐसे स्टार बने सोनू सूद
दक्षिण फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 में पंजाब के मोगा में हुआ था.
-------------------------------------
-------------------------------------
सोनू सूद आज फैंस के लिए न सिर्फ से एक बॉलीवुड सितारे हैं, बल्कि कोराना काल के बाद से वह लोगों के बीच मसीहा भी बन चुके हैं.
-------------------------------------
लेकिन क्या आप जानते हैं पंजाब के मोगा से निकले सोनू सूद इंजिनियरिंग की पढ़ाई करने नागपुर पहुंचे थे. आइए जानें.
-------------------------------------
सोनू अगर अभिनय का खयाल मन में नहीं लाते तो वो किसी बड़ी कंपनी में इंजिनियर होते.
इंजिनियरिंग की पढ़ाई करते समय उन्होंने अभिनय की ओर रुख करने का मन बना लिया और फिर क्या था, सोनू निकल पड़े मुंबई हीरो बनने की लिए.
-------------------------------------
सोनू सूद ने जब अभिनय के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत करने का मन बनाया तो उनके पास सिर्फ 5000 रुपये ही थे.
-------------------------------------
इन पैसों को लेकर वो मुंबई बॉलीवुड फिल्मों में हाथ
आजमाने
के लिए निकल पड़े थे. अफसोस, उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में शुरुआत काम नहीं मिला.
-------------------------------------
लेकिन दक्षिण फिल्मों में उन्होंने जरूर अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया. सोनू ने अपनी पहली तमिल फिल्म Kallazhagar में एक पुजारी की भूमिका निभाई.
-------------------------------------
पहली ही फिल्म से उन्होंने अपने अभिनय की ऐसी छाप छोड़ी की बॉलीवुड के दरवाजे भी उनके लिए खुलते चले गए.
-------------------------------------
Related Stories
साउथ की 8 बेस्ट थ्रिलर मूवीज, जरूर देखें
फ्री में देखना चाहते हैं केसरी 2, तुरंत करें ये काम
आइटम सॉन्ग के लिए कितना चार्ज करती हैं तमन्ना भाटिया?
मलयालम में बनीं ये 5 फिल्में नहीं देखीं तो कुछ नहीं देखा