सानिया मिर्जा- कोर्ट और फैशन की क्वीन 

सानिया मिर्जा को लोग टेनिस खिलाड़ी के रूप में जानते हैं.

हालांकि, स्पोर्ट आइकॉन होने के साथ सानिया मिर्जा फैशन आइकॉन भी हैं. 

सानिया केवल कोर्ट पर नहीं बल्कि कोर्ट के बाहर भी 'क्वीन' हैं.

कैज़ुअल ड्रेस हो या फिर डिजाइनर ऑउटफिट, सानिया हर लुक में गॉर्जियस लगती हैं.

सानिया ने हर उस पेशे में महारत हासिल की है जिसमें उन्होंने कदम रखा.

उनका ऑफ-फील्ड अवतार हमेशा सबका दिल जीत लेता है. 

जैसे इस लुक में सानिया काफी अच्छी दिख रही हैं.

एक समय में लड़कियां सानिया के स्टाइल को कॉपी करती थीं.

सानिया का क्रेज आज भी उतना ही है जितना पहले था. 

Next: सानिया मिर्जी से जुड़ी 10 बातें

Thanks for Reading

और देखें