इन फिल्मों ने बनाया राजेश खन्ना को बॉलीवुड का  पहला सुपरस्टार 

राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता था और इसके पीछे एक वजह थी. 

वजह यह थी कि 60 और 70 के दशक में मल्टीस्टारर फिल्मों के दौर में राजेश खन्ना की 17 सोलो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट रहीं. 

भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे महान और सबसे सफल अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले, राजेश खन्ना ने 1969 और 1971 के बीच लगातार 17 सोलो हिट फिल्मों में अभिनय किया. 

1969 में रिलीज हुई राजेश खन्ना की फिल्में 'आराधना', 'दो रास्ते', 'बंधन', 'डोली' और 'इत्तेफाक' बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं. 

इसके बाद साल 1970 में उनकी फिल्म 'सच्चा झूठा', 'आन मिलो सजना', 'सफर' और 'द ट्रेन' समेत अन्य फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं जो सभी सुपरहिट रहीं. 

3 साल में राजेश खन्ना ने लगातार 15 फिल्में हिट दी थीं जो कि एक रिकॉर्ड था और आज भी यह रिकॉर्ड कायम है.

वह 1970 और 1980 के दशक में बॉलीवुड में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता थे.

साल 2005 में, फिल्मफेयर पुरस्कारों की 50वीं वर्षगांठ पर उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 

कैंसर से जूझने के बाद, 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना का निधन हो गया. आज भी अभिनेता को लोग उतने ही प्यार से याद करते हैं.