सेलिब्रिटीज क्यों छिपाते हैं अपने बच्चों का चेहरा?

सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज अपने बच्चों का चेहरा छिपाते हैं. इसके पीछे के कई कारण हो सकते हैं. 

सेलिब्रिटीज, खासकर जिनके पास बड़ी फैन फॉलोइंग होती है, लोगों के ध्यान और संभावित खतरों से बच्चों को सुरक्षित रखना चाहते हैं. इस तरह चेहरे को छिपाकर उनकी निजता बनी रहती है.

बच्चों की तस्वीरें मीडिया का ज्यादा ध्यान आकर्षित कर सकती हैं और इससे सेलिब्रिटीज उन्हें बिना जरूरत के मीडिया कवरेज और पैपराजी की परेशानी से बचाना चाहते हैं.

सेलिब्रिटीज अपने बच्चों को सार्वजनिक नजरिए से बचाना चाहते हैं ताकि उन्हें खुद फैसला करने का मौका मिल सके कि वे भविष्य में किस तरह से सार्वजनिक जगह पर दिखना चाहते हैं.

कुछ सेलिब्रिटीज यह मानते हैं कि उनके बच्चों को भी दूसरे बच्चों की तरह निजी जीवन का अधिकार होता है, चाहे उनके माता-पिता कितने भी मशहूर क्यों न हों.

सेलिब्रिटीज अपने बच्चों की तस्वीरों का अवैध उपयोग या उन्हें दुरुपयोग से बचाना चाहते हैं.

सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करने से सेलिब्रिटीज उन्हें नकली प्रशंसा या ट्रोलिंग से बचाना चाहते हैं.

इन सबके अलावा कई और कारण हैं जिसकी वजह से सेलिब्रिटीज अपने बच्चों का चेहरा नहीं दिखाते हैं. ये व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है. 

ऐसे में उनके परिवार की निजता और सुरक्षा के संबंध में उनके फैसले का सम्मान करना सभी के लिए जरूरी है.