करण जौहर के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप 

Photo Credits: PTI

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक, निर्माता और धर्मा प्रोडक्शनस के मालिक करण जौहर आज 52वां जन्मदिन मना रहे हैं.

फिल्म प्रोडयूसर यश जौहर और हीरू जौहर के घर जन्मे करण आज किसी पहचान के मोहताज नहीं 

पूरी दुनिया में लाखों करोड़ों लोग उनके बनाए फिल्मों को पसंद करते हैं. 

करण न मशहूर फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं ब्लकि एक्टर, स्क्रीनराइटर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं. आज हम आपको उनके बारे में कुछ अनकही बातें बता रहे हैं. 

करण ने एच आर कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. करण दो बच्चे के पिता हैं और जिनका नाम यश और रूही हैं.

करण भले आज मशहूर फिल्म निर्माता हैं लेकिन उनके करियर की शुरुआत एक्टिंग से हुई थी. उन्होंने 1989 में दूरदर्शन के सीरियल इंद्रधनुष में श्रीकांत का किरदार निभाया था.

फिल्म के अलावा वो टीवी इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय हैं. इंडियाज गोट टैलेंट, झलक दिखला जा, दिल है हिंदुस्तानी जैसे शो के जज रह चुके हैं. 

करण जौहर ने कई सुपरहिट फिल्में दी. जिनमें कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है, कभी अलविदा ना कहना और माई नेम इज खान को दर्शकों ने खूब प्यार दिया .  करण दो बच्चे के पिता हैं. बेटे का नाम यश और बेटी का नाम रूही है.