(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
टमाटर में पाए जाने वाले विटामिन ए, विटामिन सी, फाइबर, फोलेट और कैल्शियम जैसे तत्व स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. टमाटर खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है.
टमाटर में मौजूद लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट झुर्रियों को कम और एजिंग को धीमा करने में मदद कर सकता है. टमाटर खाने से स्किन चमकदार बनी रहती है.
टमाटर में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. इसे खाने से पाचन क्रिया ठीक रहती है. पेट से जुड़ी दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए रोज टमाटर खाएं.
टमाटर में पोटैशियम व सोडियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का काम करते हैं. टमाटर का संतुलित मात्रा में सेवन करने से मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है.
टमाटर में कैलोरी बहुत कम होती है और पानी की मात्रा ज्यादा होती है. यदि आप वजन कम करना चाहते हैं तो टमाटर खाना शुरू कर दीजिए.
टमाटर में मौजूद विटामिन के और कैल्शियम शरीर की हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.
टमाटर में लाइकोपीन, बीटा कैरोटीन और विटामिन-ई जैसे कई कैरोटीनॉयड होते हैं. जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.
टमाटर में काफी मात्रा में पानी पाया जाता है. इसे खाने से डिहाइड्रेशन का खतरा टलता है, जिसके कारण सेहत को काफी फायदा मिलता है.
दिल को दुरुस्त रखने के लिए आप टमाटर का सेवन कर सकते हैं. टमाटर में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, पेक्टिन, फ्लेवोनॉइड्स जैसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं.
टमाटर में प्राकृतिक डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं, जो शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालते हैं. यह लिवर और किडनी को क्लीन रखने में मदद करता है और शरीर की सफाई का काम करता है.