खाएं ये सूपर फूड्स, हफ्ते भर में बढ़ेगा वजन
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            कई लोगों को कम वजन की समस्या का सामना करना पड़ता है. कम वजन होने की वजह से लोग उनका मजाक उड़ाते हैं, इसके अलावा वो कुपोषण के मरीज भी लगते हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            लेकिन घबराएं नहीं हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू तरीके लेकर आए हैं जिनके जरिए चंद हफ्तों में ही आप वेट गेन कर लेंगे.
                            
            
                            
                            
            
                            Photo Courtesy: Instagram
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            रोजाना दिनभर में एक मुट्ठी किशमिश खाएं. ऐसा करने से आपका वजन तेजी से बढ़ेगा.
                            
            
                            
                            
            
                            Photo Courtesy: Instagram
                            
            
                            
               
            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आलू को अपने नियमित डाइट में शामिल करें.
                            
            
                            
                            
            
                            Photo Courtesy: Instagram
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            अंडे में फैट और कैलोरी काफी होती हैं और इसका रोजाना सेवन करेंगे तो वजन बढ़ेगा.
                            
            
                            
                            
            
                            Photo Courtesy: Instagram
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            रोजाना केले का सेवन करेंगे तो वजन जरूर बढ़ेगा.
                            
            
                            
                            
            
                            Photo Courtesy: Instagram
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            पीनट बटर यानि मूंगफली के मक्खन से भी वजन बढ़ाया जा सकता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Photo Courtesy: Instagram
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            पतले लोग अगर चने के साथ खजूर खाएं तो वो बहुत जल्दी वेट गेन करते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Photo Courtesy: Instagram
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            बीन्स और फलियों के अलावा राजमा और दालें खाने से भी वजन बढ़ेगा.
                            
            
                            
                            
            
                            Photo Courtesy: Instagram