बड़े काम के हैं आम के छिलके
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            अगर आप भी आम के छिलकों को बेकार समझकर कूड़ेदान में फेंक देते हैं, तो ये खबर आपके काम की है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            आम की तरह इसका छिलका भी हेल्दी और पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है. 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आम के छिलके में शुगर और कार्ब्स होता है जोकि वजन बढ़ने की समस्या दूर करता है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आप आम के छिलकों को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे चेहरे पर मुहासे नहीं होते हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            अगर आप झुर्रियों से परेशान हैं तो आम के छिलके रामबाण इलाज की तरह काम आ सकते हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आम के छिलके का सेवन करने से आंत स्वस्थ रहती है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            हार्ट प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए आप आम के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं.