5 फूड, जिन्हें फ्रिज में नहीं रखना चाहिए

गर्मी हो या सर्दी, किसी भी मौसम में फ्रिज में फूड को स्टोर किया जा सकता है.

लेकिन कई लोग फ्रिज में हर चीज स्टोर कर देते हैं लेकिन ऐसा करना जरूरी नहीं है. हर चीज को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.

आज हम आपको बताएंगे फ्रिज में न रखने वाले 5 फूड आइटम के बारे में.

सॉस, जैम व जेली भी फ्रिज में नहीं रखी जानी चाहिए. 

फ्रिज में टमाटर रखने से उनका नेचुरल टेस्ट गायब हो जाता है. इसे आप बाहर किसी कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं.

बाहर रखने से केले बेशक जल्दी पक जाते हैं लेकिन ये फ्रिज में स्टोर करने के लिए नहीं बने. केले को कमरे के तापमान पर रखना सबसे अच्छा है.

ब्रेड को फ्रिज में रखने से इसके जल्दी खराब होने का खतरा रहता है. 

गुठलीदार फल जैसे आड़ू, बेर, जामुन, एवोकाडो, को फ्रिज में रखने की बजाय, कमरे के तापमान पर स्टोर करना चाहिए.