हरी प्याज खाने के 9 जबरदस्त फायदे

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

हरी प्याज यानी स्प्रिंग अनियन में ढेर सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसका इस्तेमाल सब्जी, दाल और सलाद के रूप में किया जाता है.

हरी प्याज में विटामिन ए, सी, के, सल्फर पर्याप्त मात्रा में होता है. यह एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. हरी प्याज को डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण माना जाता है.

हरी प्याज में कैरोटीनॉयड नामक तत्व पाया जाता है, जो हमारी आंखों की रोशनी के लिए काफी अच्छा माना जाता है.

हरी प्याज खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है. इसका सेवन करने से कई बीमारियां पास तक नहीं फटकती हैं.

हरी प्याज में सल्फर काफी होता है. इसे खाने से हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.

हरी प्याज दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होती है. इसे खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या दूर हो जाती है. 

हरी प्याज का सेवन करने से पाचन संबंधी समस्या दूर हो जाती है. गैस-कब्ज आदि दिक्कत नहीं होती है.

हरी प्याज खाने से हमारे शरीर की हड्डियां भी मजबूत होती हैं. क्योंकि इसमें विटामिन के पाया जाता है. 

हरी प्याज में कैलोरी काफी कम मात्रा में होती है. यदि आप वजन कम करना चाहते हैं, तो इसका सेवन कर सकते हैं. 

हरी प्याज खाने से स्किन की रंगत में सुधार होता है. इसे हर दिन खाने से त्वचा चमकदार रहती है और स्किन की ड्राइनेस दूर होती है.