दिल्ली में दिवाली पर यहां से खरीदें सस्ते ड्राई फ्रूट्स 

दिवाली को लेकर बाजारों में खास रौनक है. दिल्ली -एनसीआर के बाजारों में ड्राई फ्रूट्स को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा हैं.

दिवाली पर लोग गिफ्ट में ड्राई फ्रूट्स देना पसंद करते हैं. इस साल भी काजू, बादाम, किशमिश, पिस्ता जैसे कई ड्राई फ्रूट्स लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.

दिल्ली के चांदनी चौक की बात करें तो ये ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए सबसे बड़ा मार्केट है. इस मार्केट में लोग दिवाली से पहले ड्राई फ्रूट्स खरीदने आते हैं.

ड्राई फ्रूट्स दो तरह का होता है एक देशी और विदेशी ड्राईफ्रूट्स. चांदनी चौक के खारी बावली में हर तरह के नट्स मिल जाते हैं.

हर साल दाम बढ़ने के बावजूद भी लोग ड्राई फ्रूट्स खरीदने आते हैं और ड्राई फ्रूट्स के साथ-साथ मसाला भी खरीदते हैं.

दिवाली के मौके पर दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ्ट में ड्राई फ्रूट्स देना लोग पसंद करते हैं. 

देश के दूसरे हिस्सों के मुकाबले दिल्ली में नट्स काफी सस्ता है. दिल्ली की खारी बावली हॉलसेल मार्केट में पिछले साल की तुलना में कीमतों में इजाफा होने के बाद भी लोग ड्राई फ्रूट्स खरीदने पहुंच रहे हैं.

क्वालिटी के हिसाब से दाम तय किए जाते हैं. बादाम के दाम यहां 600 से लेकर 2 हजार रुपए किलो है. काजू 800 से लेकर 1200 रुपए किलो है. अखरोट 700 से लेकर 1200 रुपए किलो है.

ड्राई फ्रूट्स कारोबारियों की मानें तो त्योहारों में ड्राईफ्रूट्स की मांग काफी बढ़ जाती है और कीमतों में बढ़ोतरी हो जाती है.

इस बार कीमत बढ़ने के बाद बी मांग में कोई कमी नहीं आई है. दिल्ली के इस खरी बावली बाजार से आप हर तरह के ड्राईफ्रूट्स खरीद सकते हैं.