बरसात के मौसम में हमें अकसर सब्जियों और टमाटर पर दो छोटे गड्ढे देखने को मिलते हैं. लेकिन क्या सच में यह सब्जियों पर सांप के काटने के निशान हैं.
कई बार इसका डर इस हद तक हो जाता है कि लोग ऐसे टमाटरों को मंडी में ही छांट देते हैं या फेंक देते हैं.
अगर टमाटर पर सांप के दांत जैसे निशान दिखाई दें तो ये आमतौर पर कीट, पक्षियों या मौसम की वजह से होते हैं न कि सांप के काटने से.
दरअसल सांप मांसाहारी होते हैं. उनका आहार चूहे, मेंढक, छोटे पक्षी होते हैं और सांप उनके शिकार के तलाश में रहते हैं.
टमाटर या अन्य फल-सब्जियां सांप नहीं खाते, क्योंकि उनका पाचन तंत्र ऐसे पौधों को पचाने के लिए बना ही नहीं है.
हॉर्नवॉर्म, फ्रूट बोरर के काटने से गोल, गहरे छेद जैसे निशान बन जाता हैं, जो किसी को सांप के काटने जैसा लगता है.
इसके अलावा कई बार पक्षी टमाटर पर चोंच मारते हैं, जिससे दो निशान बन जाते हैं.
बारिश या ज्यादा नमी में भी कभी-कभी टमाटर की त्वचा फट जाती है. कई बार तो फंगल इन्फेक्शन के कारण भी गहरे गोल निशान बन जाते हैं.