ठंड में बनाएं चटपटे ये पांच पराठे

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

सर्दियों के मौसम में गरम-गरम पराठे खाने का मजा ही अलग होता है.

इसलिए आज हम लेकर आए हैं पांच ऐसे चटपटे और स्वादिष्ट पराठे, जो ठंड में घर पर आसानी से बन जाते हैं. ये पराठे हेल्दी भी हैं और सुबह के नाश्ते से लेकर डिनर तक सबके पसंदीदा रहेंगे.

आलू पराठा आलू पराठा ठंड का सबसे पसंदीदा और फटाफट बनने वाला पराठा है. आलू में थोड़े मसाले और नमक मिलाकर इसको बना सकते हैं.

गोभी पराठा गोभी पराठा गर्मियों की तुलना में ठंड में ज्यादा स्वादिष्ट लगता है, क्योंकि गोभी ताजा मिलती है. गोभी में हल्के मसाले मिलाकर पराठे बना सकते हैं. यह ठंड में शरीर को गर्म रखता है.

पनीर पराठा पनीर पराठा प्रोटीन से भरपूर होता है और बहुत जल्दी तैयार हो जाता है. इसका स्वाद हर उम्र के लोगों को पसंद आता है.

मूली पराठा मूली पराठा सर्दियों में खास तौर पर बनाया जाता है क्योंकि यह पाचन के लिए अच्छा माना जाता है. इसमें हल्की सी तीखी स्वाद वाली मूली और मसाले इसे बिल्कुल देसी टेस्ट देते हैं.

मेथी पराठा मेथी के ताजा पत्तों से बना ये पराठा हेल्दी भी होता है और सर्दियों में शरीर को गर्म भी रखता है.

पालक पराठा पालक पराठा बच्चों और बड़ों दोनों के लिए पौष्टिक विकल्प है क्योंकि इसमें आयरन भरपूर होता है.

मिक्स वेज पराठा मिक्स वेज पराठा तब बनाएं जब घर में अलग-अलग सब्जियां थोड़ी-थोड़ी बची हों. यह रंग-बिरंगी सब्जियों और मसालों से भरा पराठा ठंड में खूब पसंद किया जाता है.