Images Credit: PTI
मोरिंगा सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये कई तरह की बीमारियों के इलाज में काम आता है.
लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जिनको भूलकर भी मोरिंग का सेवन नहीं करना चाहिए. चलिए उनके बारे में बताते हैं.
जिन लोगों के शरीर की तासीर गर्म है, उनको मोरिंगा का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि मोरिंगा की तासीर भी गर्म होती है.
हाइपर एसिडिटी की समस्या वालों को मोरिंगा का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके सेवन से पेट में एसिड बढ़ जाता है.
जिनको पाइल्स की समस्या है, उनको मोरिंगा का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके सेवन से मलत्याग के दौरान ब्लीडिंग हो सकती है.
पीरियड्स के दौरान जिन महिलाओं को हैवी ब्लीडिंग होती है, उनको मोरिंगा का सेवन नहीं करना चाहिए.
अगर कोई महिला प्रेग्नेंसी प्लान कर रही है तो सहजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके सेवन से गर्भ ठहरने की संभावना कम हो जाती है.
लो ब्लड प्रेशर के मरीज को भी मोरिंगा का सेवन करने से बचना चाहिए या डॉक्टर की सलाह पर इसका सेवन करना चाहिए.
जिन लोगों को गैस्ट्रिक या पाचन संबंधी समस्या होती है, उनको मोरिंगा का सेवन करने से बचना चाहिए. इससे समस्या बढ़ सकती है.