(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
क्या आप जानते हैं कि बाजार का जैम बच्चों की सेहत बिगाड़ सकता है?
पैकेट वाले जैम में शुगर और प्रिज़र्वेटिव्स भरे होते हैं.
अब बच्चों को दीजिए घर पर बने फ्रेश फ्रूट जैम का मज़ा.
बस 10 मिनट में घर पर बन सकता है हेल्दी जैम.
स्ट्रॉबेरी, आम, या सेब- जो चाहें चुनें और बना लें.
बच्चों को मिलेगा स्वाद और आपको सुकून.
घर का जैम बिना केमिकल, बिना आर्टिफिशियल कलर.
बच्चे चप-चप करके खाएंगे और बार-बार माँगेंगे.
लंचबॉक्स में भी सबसे हिट रहेगा होममेड जैम.