Valentine Week में कैसे शामिल हुई Chocolate

दुनियाभर के प्रेमी और प्रेमिकाओं के लिए फरवरी का महीना बेहद खास होता है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक कपल अपने प्यार को सेलिब्रेट करते हैं.

हर साल फरवरी के दूसरे सप्ताह में पूरी दुनिया वैलेंटाइन वीक मनाती है. इस सप्ताह को प्यार करने वाले लोगों को समर्पित किया गया है.

जिससे आप प्यार करते हैं, उनसे और उनके तरफ फीलिंग्स  का इजहार करते हैं. 

फरवरी में मनाए जाने वाला ये सप्ताह जज्बातों को बयान करने के लिए खास होता है.

वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत रोज डे से शुरु होकर वैलेंटाइन डे पर खत्म होती है.

वैलेंटाइन वीक के खास दिन यानी चॉकलेट डे के बारे में जानें क्या है इसका इतिहास और महत्व.

चॉकलेट डे की शुरुआत ईसाई पर्व के रूप में हुई थी, जिसमें सेंट वैलेंटाइन के साथ-साथ दूसरे ईसाई सेंटों को भी सम्मानित किया गया.

कई देशों में इस दिन को सांस्कृतिक दृष्टि से एक जरूरी दिन माना जाता है, लेकिन किसी भी देश में इस दिन के लिए सार्वजनिक अवकाश नहीं होता है.

लोग अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करते हैं और एक दूसरे को गिफ्ट में चॉकलेट देते है.

वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट डे तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन चॉकलेट, डेजर्ट गिफ्ट में दिया जाता है.

16 वीं शताब्दी तक चॉकलेट कड़वी ही होती थी. बाद में धीरे-धीरे चॉकलेट के वेरिएंट और स्वाद दोनों में बहुत कुछ बदला और धीरे-धीरे चॉकलेट डे कड़वी से मीठी यादों का हिस्सा बन गया.