बिना काटे ऐसे पहचानें मीठा तरबूज

(Photo and Videos Credit: Unsplash/Pexels)

गर्मियों में मीठा तरबूज सभी को पसंद होता है. 

लेकिन मीठे तरबूज की पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है.

ज्यादातर लोग मीठे तरबूज की पहचान नहीं कर पाते हैं. 

लेकिन हम यहां आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसे आप मीठे तरबूज की पहचान कर सकते हैं. 

भारी तरबूज का चुनाव करें. ऐसी तरबूज अक्सर मीठा और रसीला होता है.

अच्छे तरबूज की आवाज गहरी होती है. तरबूज पर हाथ मारकर देखें. इस तरह आप मीठे तरबूज की आवाज से पहचान कर सकते हैं.

अगर किसी तरबूज में छोटा-सा छेद नजर आ रहा है तो उसे न लें. ऐसे तरबूज में लोग अक्सर इंजेक्शन लगाए रखते हैं.

किसी भी फल को खरीदने के बाद कम से कम 30 से 45 मिनट उसे पानी में भिगोकर रखें.

इन सभी तरीकों से आप मीठा और लाल तरबूज पहचान सकते हैं.