Photo Credits: Getty
गर्मी शुरू हो चुकी है. लोग गर्मी से काफी ज्यादा परेशान है. लोग एसी और कूलर से दूर जाना पसंद नहीं करते हैं.
घर से बाहर निकलते ही हालत खराब हो रही है. हीटवेव से लोग परेशान है. ऐसे में अपनी सेहत का ख्याल रखना जरूरी है.
गर्मियों में अच्छी सेहत के लिए फलों को खाना चाहिए. गर्मियों में खाने के लिए तरबूज सबसे अच्छा फल माना जाता है.
गर्मियों में बाजार में तरबूज की भरमार हो जाती है. ऐसे में मीठे और फीके तरबूज की पहचान करना कठिन काम होता है.
तरबूज मीठा है या नहीं, बिना काटे कैसे पहचान करें? आइए इस बारे में जान लेते हैं.
तरबूज सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. तरबूज गर्मियों में पानी की कमी नहीं होने देता है.
अच्छे तरबूज की पहचान के कई तरीके हैं. तरबूज अगर वजन में भारी होगा तो पक्का ये मीठा और रसीला होगा.
तरबूज खरीदते समय उसके डंठल वाले हिस्से को ध्यान से देखें. अगर डंठल सूखा होगा तो तरबूज पका होगा. उसे आप खरीद सकते हैं.
तरबूज को थपथपाकर भी इसकी मिठास का पता लगाया जा सकता है. थपथपाने पर खोखली आवाज आती है तरबूज खरीद लेना चाहिए.
तरबूज के नीचे वाला हिस्से पर पीलापन हो तो तरबूज मीठा माना जाता है. अच्छे तरबूज से खुशबू भी अच्छी आती है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.