सेहत के लिए लाभकारी है गुड़ की चाय, जानें फायदे
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            चीनी की जगह गुड़ मिलाकर तैयार की गई चाय पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            इसका नियमित सेवन कब्ज, एसिडिटी और अपच की समस्या से बचाव करता है और पाचन को दुरुस्त करता है. 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            जिन लोगों को शरीर में खून की कमी की शिकायत होती है, उन्हें गुड़ की चाय पीनी चाहिए.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            गुड़ से बनी चाय में आयरन की मात्रा भरपूर होती है. जिसके कारण लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद मिलती है और हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ जाता है.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            जो लोग पतले दिखने के लिए वजन घटाना चाहते हैं, उन्हें चाय के सेवन से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            चाय में मौजूद चीनी का सेवन शरीर का फैट बढ़ाता है. हालांकि अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो गुड़ की चाय फायदेमंद हो सकती है.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            अगर आपको माइग्रेन की शिकायत है और अक्सर सिरदर्द रहता है तो गुड़ की चाय का सेवन नियमित तौर पर शुरू कर दें.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            गुड़ में पाए जाने वाले पोषण तत्व माइग्रेन की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं.