घर पर बनाएं टेस्टी आइसक्रीम, ये है रेसिपी
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            अगर आप घर पर बाजार जैसी आइसक्रीम खाना चाहते हैं तो उसकी आसान सी रेसिपी हम आपको बताते हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            सबसे पहले दूध के पैकेट को एक बड़े बर्तन में निकाल लें. इसके बाद दूध के बर्तन को गैस पर धीमी आंच पर चढ़ा दें.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            ध्यान रहे कि दूध तेज आंच पर न चढ़ा हो. इस बात का भी ध्यान रखें कि दूध नीचे लगे ना इसलिए उसे थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते रहे.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            दूध को धीरे धीरे पकने दें. दूसरी तरफ आप इलायची तीन या चार इच्छानुसार छील लें. इलायची को छीलने के बाद उसे कूट लें.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            इलायची को तब तक कूटें जब तक वो दरबरी न हो जाए. इलायची न केवल आइसक्रीम के स्वाद को और अच्छा करेगी बल्कि उसमें महक भी अच्छी आएगी.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            अब गैस पर रखे दूध को देखें. आप देखेंगे कि दूध पहले से थोड़ा गाढ़ा हो गया होगा. अब इस दूध में स्वादानुसार चीनी डालें.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            फिर दूध को चम्मच से चलाएं. धीर-धीरे दूध में चीनी घुल जाएगी. अब इसमें कुटी हुई इलायची डालें. इसके बाद गैस को बंद कर दें. 
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            गैस बंद करने के बाद दूध में थोड़ी चिरौंजी डालें. इसके बाद कुछ देर तक दूध को बाहर ही रखें. जब दूध ठंडा हो जाए तो उसे उस बर्तन में पलट लें जिसमें आपको आइसक्रीम जमाना है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            अब दूध वाले बर्तन को फ्रीजर में चार से पांच घंटे रख दें. इस बर्तन को रखते वक्त ध्यान रहे कि बर्तन किसी प्लेट से ढका जरूर हो.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            अगर ऐसा न हुआ तो बर्फ आइसक्रीम पर जम सकती है. चार-पांच घंटे बाद बर्तन को फ्रीजर से बाहर निकालें. आप देखेंगे कि घर पर बाजार जैसी आइसक्रीम जमकर एकदम तैयार है.