बिना पकाए बनाएं ये टेस्टी डिशेज
                            
            
                            By: Shivanand Shaundik
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            जल्दी-जल्दी में कुछ बनाना चाहते हैं या फिर आलस की वजह से खाना नहीं बना रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं झटपट बनने वाली कुछ डिशेज के बारे में, जिन्हें पकाने की जरूरत नहीं होती है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            ब्रेड में मयोनिज, सॉस, वेजिटेबल्स आदि मिलाकर सैंडविच तैयार कर सकते हैं. ये हेल्दी होने के साथ ही तुरंत बन जाने वाली रेसिपी है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            चॉकलेट, दूध, केक और वनिला एसेंस मिलाकर शेक बना लें. ऊपर से आइसक्रीम डालकर सर्व करें. इसे आप ऑरियों बिस्किट से भी बना सकते हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मौसमी फल से या फिर आम, एवोकाडो, तरबुज, कीवी आदि का आप स्मूदी तैयार कर सकते हैं. इसे आप नाश्ते में पी सकते हैं. हेल्थ के लिए फल से बनी स्मूदी बेहतरीन माने जाते हैं.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            ब्रेड को आप छोटे-छोटे टुकड़ों में करके मलाई भर लें और फिर रुआवजे में डीप करके नारियल बुटादा में लपेट लें. फिर ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें. ब्रेड की मिठाई बनकर तैयार है.
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            घर में आप दही-आलू की चाट बना सकते हैं. दही-आलू की चाट बनाने के लिए आलू के उबले हुए टुकड़ों को बाउल में निकालें. अब उस पर दही डालें और सारी सब्जियां डालकर मिलाएं. अब ऊपर से दही और चटनी डालें और शौक से खाएं.