पाकिस्तान में कितने का मिलता है दूध?

(Photos Credit: Getty)

पाकिस्तान की हालत खराब है. पाकिस्तान में महंगाई चरम है. वहां हर चीज काफी महंगी मिलती है.

पैसों के लिए पाकिस्तान सरकार बार-बार IMF और चीन के पास जाता है. इससे पड़ोसी देश कर्ज में डूबता जा रहा है.

पाकिस्तान में 1 लीटर दूध कितने पैसे का मिलता है? आइए इस बारे में जानते हैं.

पाकिस्तान में गाय, भैंस और बकरी के दूध की कीमत अलग-अलग है. इसके अलावा पैकेट और खुले दूध के प्राइस में भी अंतर होता है.

पाकिस्तान के कराची में 1 लीटर दूध की कीमत 229 रुपए है. वहीं डेली फार्मर में 1 लीटर 195 रुपए का मिलता है.

पाकिस्तान में होलसेल और रिटेलर दूध की कीमत अलग है लेकिन मार्केट में 1 लीटर दूध 229 रुपए का ही मिल रहा है.

लाहौर और कराची में दूध की कीमत अलग-अलग है. लाहौर में कराची के मुकाबले दूध सस्ता है.

लाहौर में भैंस के 1 लीटर की कीमत 220 रुपए है. वहीं 1 लीटर गाय के दूध का दाम 170 रुपए है. मिक्स मिल्क की प्राइस 195 के आसपास होती है.

पाकिस्तान में दूध की कीमत शहर और प्रकार के आधार पर होती है. बीच-बीच में दूध के दाम में उतार-चढ़ाव होता रहता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.