ऐसा पहचानें शक्कर जैसा खरबूजा 

(Photos Credit: Unsplash/Pixabay)

मीठे खरबूजों का सीजन आ चुका है. लेकिन कई बार हम फीका खरबूजा घर ले आते हैं.  

लेकिन आप बिना खाए भी मीठे खरबूजे की पहचान कर सकते हैं. 

मीठे खरबूजे का रंग आमतौर पर हल्का हरा या पीला होता है. उसका आकार अलग-अलग हो सकता है, लेकिन आमतौर पर यह गोल आकार का होता है.

मीठे खरबूजे का छिलका भी फ्रेश होता है. अगर छिलके की त्वचा मजबूत और साफ दिख रही है तो उसे ले लें. 

पका हुआ तरबूजा हमेशा मीठा होता है.

खरबूज को हल्के से टैप करके देखें. अगर उसमें से खोखली आवाज आ रही है तो उसे न खरीदें.

मीठे खरबूज के बीज गहरे लाल या बेरंग होते हैं. अगर बीज साफ है तो उसे खरीद सकते हैं. 

इन सभी तरीकों से आप मीठे खरबूजे की पहचान कर सकते हैं.