कैसे पहचानें आम मीठा है या नहीं

(Photos Credit: Unsplash)

गर्मियां आते ही लोग आम खरीदना शुरू कर देते हैं. कुछ लोगों को तो गर्मियां इसलिए ही पसंद होती हैं क्योंकि मीठे रसीले आम इसी मौसम में आते हैं.

कई बार आम खरीदते वक्त हमसे गलती हो जाती है और हम खट्टे आम खरीद बैठते हैं.

अगर आप भी मार्केट में आम खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखें.

गर्मियों में आम खरीदने के लिए आपको बारिश का इंतजार करना चाहिए. अगर आप बारिश के बाद वाले आम खरीदेंगे तो वे मीठे होंगे.

आम खरीदते वक्त हमेशा सूंघकर देखें जो आम मीठा होगा उसकी खुशबू भी बेहद मनमोहक होगी.

आम खरीदते वक्त हमेशा ये ध्यान रखें कि वे आकार में ज्यादा बड़े ना हों.

आम खरीदते वक्त रंग पर जरूर गौर करें. गहरे रंग का पीला आम हमेशा मीठा होता है. 

जो आम थोड़े से गोलाकार होते हैं वो भी स्वाद में मीठे होते हैं. 

अब से जब भी आम खरीदने मार्केट में जाएं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें.