नॉनवेज जैसा स्वाद
देंगे ये 7 वेज फूड,
जरूर करें ट्राई
कुछ लोग नॉन वेज खाने के शौकीन होने के बावजूद हफ्ते के कुछ विशेष दिनों पर उसका सेवन करने से बचते हैं.
-------------------------------------
वेज में कई ऐसी डिश हैं जो खाने में ऩॉनवेज की तरह लगती हैं या यूं कहे कि ऩॉनवेज से इंस्पायर होकर इन्हें तैयार किया जाता है.
-------------------------------------
नॉनवेज खाने वाले लोगों को सोया चाप मसाला वेज होने के बावजूद काफी पसंद आता है क्योंकि ये उन्हें कहीं न कहीं नॉनवेज जैसा मज़ा देता है.
-------------------------------------
बिरयानी खाना चाहते हैं तो चिकन की जगह सोया चंक्स डाल दें. इसको बनाने के लिए भी बिरयानी के आम मसालों और प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है.
-------------------------------------
अगर कबाब खाने का मूड बन रहा है तो सोयाबीन या राजमा कबाब बना लें. ये हेल्दी होने के साथ टेस्टी भी होते हैं.
-------------------------------------
मटन करी खाने का दिल करे तो कटहल की सब्जी बना लें. कटहल की सब्जी में मटन जैसे जायके के लिए उसे मटन करी वाली रेसिपी से बनाएं.
-------------------------------------
चिकन रोल खाने का मन करे तो सोया वेज रोल या पनीर रोल खाकर अपनी क्रेविंग को शांत कर सकते हैं.
-------------------------------------
Related Stories
डॉक्टर से जानें अंडा खाने के 10 फायदे
मूंगफली वाले चखने में कितने गुण होते हैं?
किन फलों को खाने से शरीर को मिलता है अधिक बल
सावन में साग नहीं खाने के 7 कारण