जल्दी खराब नहीं होंगे फल, अपनाएं ये तरीका

हम बाजार से कितने भी साफ और ताजे फल लेकर आए, लेकिन ज्यादातर समय ऐसा होता है कि वह जल्दी ही खराब हो जाते हैं.

Credit: Social Media

कुछ फल तो ऐसे भी होते हैं जो 1-2 दिनों में ही सड़ जाते हैं.

Credit: Social Media

हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिससे आप फलों को ज्यादा दिनों तक खराब होने से बचा सकते हैं.

Credit: Social Media

सबसे पहले तो फलों को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें, कि फलों में कोई भी दाग धब्बा ना हो.

Credit: Social Media

फलों को खरीदने के बाद उन्हें तुरंत ही पॉलिथीन या पेपर से निकाल कर अलग रखें.

Credit: Social Media

फलों को घर पर लाकर ज्यादा समय के लिए पानी में ना छोड़े, इससे फलों के खराब होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

Credit: Social Media

फलों को पहले ही धोकर न रखें. जब उन्हें खाने के लिए बैठे तब धोएं. पहले से धो लेंगे, तो नमी के कारण वह खराब हो सकते हैं.

Credit: Social Media

फलों को तभी काटें जब उन्हें खाने वाले हों. पहले से काटकर रख देने से फल काले पड़ जाते हैं.

Credit: Social Media

फलों को हमेशा ही नमी वाली जगह से दूर रखें. ऐसा करने से आप फलों को लंबे समय तक खराब होने से बचा सकते हैं.

Credit: Social Media