By: GNT Digital
                            
            
                            शिवरात्रि पर उपवास के लिए बना सकते हैं ये फलहारी डिशेज
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने का बहुत ज्यादा महत्व है. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            महाशिवरात्रि का व्रत और भगवान शिव-मां पार्वती की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            महाशिवरात्रि के उपवास में आपको शुद्ध और सात्विक फलहारी व्यंजन ही खाने चाहिएं.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            उपवास के लिए आप सेंधा नमक और घी में मखाने रोस्ट करके खा सकते हैं. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            कुट्टू के आटे में आलू, काली मिर्च व सेंधा नमक मिलाकर आप पकौड़े बना सकते हैं. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            महाशिवरात्रि के व्रत में आलू का हलवा भी खाया जाता है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            उपवास के लिए आप साबूदाना की खिचड़ी या वडा भी बना सकते हैं. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            महाशिवरात्रि पर बहुत से लोग समा के चावल या लौकी की खीर भी बनाते हैं.