(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
टमाटर हर सब्जी का स्वाद बढ़ाता है, लेकिन कुछ जगह यह नुकसानदायक है.
दाल या दूध से बनी सब्जियों में टमाटर डालने से एसिडिटी हो सकती है.
खीरा और टमाटर को साथ पकाना या सलाद में मिलाना पाचन के लिए अच्छा नहीं.
आलू और टमाटर की ज्यादा कॉम्बिनेशन गैस और पेट फूलने की समस्या बढ़ाता है.
पालक और टमाटर साथ खाने से कैल्शियम अवशोषण में रुकावट आ सकती है.
टमाटर की खटास कई सब्जियों के न्यूट्रिशनल वैल्यू को कम कर देती है.
जिनको जोड़ों में दर्द है उन्हें टमाटर वाली सब्जी कम खानी चाहिए.
टमाटर और बैंगन की जोड़ी भी कई बार पेट की तकलीफ का कारण बनती है.