(Photos Credit: Getty)
पाकिस्तान भारत का पड़ोसी देश है. पाकिस्तान पहले भारत का ही हिस्सा हुआ करता था. बाद में पाकिस्तान से एक और देश बना बांग्लादेश.
भारत और पाकिस्तान लगभग एक समान हैं. एक जैसा खाना और लगभग एक जैसा रहन-सहन है.
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी कौन-सी है? आइए इस बारे में जानते हैं.
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी भिंडी है. इस सब्जी को हिन्दुस्तान की तरह पाकिस्तान में भी खूब खाया जाता है.
भिंडी को जलवायु के अनुसार आसानी से उगाया जा सकता है. ये सब्जी पोषक तत्वों से भरपूर रहती है.
पाकिस्तान में भिंडी को कई नामों से जाना जाता है. पाकिस्तान में भिंडी मसाला और भिंडी फ्राई सब्जी काफी फेमस सब्जी है.
भिंडी के कई सारे फायदे होते हैं. ये सब्जी फाइबर से भरपूर होती है. इसके अलावा ब्लड शुगर कंट्रोल में मददगार रहती है.
भिंडी डाइजेशन सिस्टम को सुधारती है. साथ ही ये सब्जी विटामिन सी और विटामिन K का अच्छा स्रोत है.
भिंडी पाकिस्तान के पंजाब, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्रों में उगाई जाती है. यह सब्जी खरीफ सीजन में उगाई जाती है.
भिंडी पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी है जो स्वाद, स्वास्थ्य और संस्कृति से जुड़ी हुई है. यह एक आम लेकिन खास सब्जी है.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.