क्या आपको पता हैं समोसा, जलेबी जैसे स्नैक्स के इंग्लिश में नाम 

अक्सर हम छोटे बच्चों को सबसे पहले फल-सब्जियों के नाम इंग्लिश में बोलना सिखाते हैं. 

लेकिन जब बात भारतीय पकवानों या स्नैक्स की आती है तो कई बार हमे भी नहीं पता होता कि इन्हें इंग्लिश में क्या कहते हैं. 

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ कॉमन भारतीय स्नैक्स के इंग्लिश नाम. 

जलेबी को अंग्रेजी में फनल केक (Funnel Cake) कहते हैं. यह नाम इसके आकार के कारण पड़ा है. 

समोसा इंग्लिश में रिसोल (Rissole) कहलाता है. Rissole एक तरह की पैटी है जिसे फ्रांस में बनाया गया था. 

पकोड़े इंग्लिश में फ्रिटर्स (Fritters) कहलाते हैं. Fritters किसी भी ऐसी डिश को कहा जा सकता है जिसे बैटर के साथ डीप फ्राई किया जाता है. 

कचौड़ी को पाई (Pie) कहते हैं. इसके अंदर फिलिंग भरकर ऊपर से फ्राई किया जाता है. 

मालपुआ को अंग्रेजी में पैनकेक (Pancake) कहते हैं. इसकी शेप, स्वाद और लुक के आधार पर यह नाम मिला है. 

गोलगप्पों को अंग्रेजी में वाटर बॉल्स (Water Balls) कहा जाता है. यह नाम ब्रिटेन में काफी फेमस है.