(Photos Credit: Unsplash)
सभी के सुबह की शुरुआत एक कप चाय से होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं ये चाय आपका वजन कम करने में मदद भी कर सकती है.
अगर आप सुबह दूध वाली चाय पीते हैं तो इसे छोड़कर ये 5 चाय ट्राय करिए. यकीनन वजन कम होने लगेगा.
1. ग्रीन टी ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं, जिससे फैट जल्दी बर्न होता है.
2. काली चाय वजन कम करने का एक बेहतरीन तरीका है काली चाय. यह ना सिर्फ स्वाद में अच्छी होती है, बल्कि इसमें मौजूदा फ्लेवोनोइड्स और कैफीन शरीर के मैटाबॉलिज्म को तेज करते हैं.
3. अदरक की चाय अदरक की चाय में मौजूदा जिंजरोल और थर्मोजेनिक गुण शरीर के पाचन को बेहतर बनाता है और फैट बर्निंग में मदद करता है.
4. गुड़हल के फूल का चाय गुड़हल की चाय में एंथोसानिन पाया जाता है जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को सुधारता है और फैट कम करने में मदद करता है.
5. पुदीना चाय पुदीना की चाय भूख को नियंत्रित करता है. मीठा खाने की इच्छा कम करता है और बिना कैलोरी के ताजगी देता है, जिससे वजन घटने में मदद मिलती है.
ध्यान दें इसमें चीनी या शहद न डालें, ये चाय बिना मीठा ही असरदार होती है.
इन आसान टिप्स की मदद से आप तेजी से अपने पेट की चर्बी कम कर सकते हैं.