थायरॉइड का संकेत देने लगता है शरीर

(Photos Credit: Social Media/Unsplash)

थायरॉइड के लक्षण धीरे-धीरे शरीर को प्रभावित करते हैं, समय रहते पहचानना है जरूरी है.

अगर आपको बिना किसी कारण के बार-बार थकान महसूस होती है, नींद पूरी करने के बावजूद आप दिनभर सुस्ती और थकावट से परेशान रहते हैं, तो इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.

ये सामान्य थकान नहीं, बल्कि थायरॉइड डिसऑर्डर के लक्षण हो सकते हैं.

थायरॉइड से जुड़ी समस्या में शरीर की एनर्जी लेवल, मेटाबॉलिज्म और मानसिक स्थिति प्रभावित होने लगती है.

लगातार थकान महसूस होना, चाहे आप अच्छी नींद ही क्यों न ले रहे हों.

बिना वजह उदासी, चिड़चिड़ापन और तनाव का अनुभव होना.

अचानक भूख का बढ़ जाना या सामान्य से ज्यादा खाने की इच्छा होना.

याददाश्त कमजोर होना, छोटी-छोटी बातें भूल जाना.

पाचन संबंधी समस्या, जैसे खाना ठीक से न पचना या पेट में भारीपन रहना.