गर्मियों में पलाश के फूल के जबरदस्त फायदे

(Photos Credit: Pexel/Intagram/@bryanjohnson_

पलाश एक औषधीय पौधा है. ये फूल विशेष रूप से गर्मियों के दौरान खिलते हैं. 

यह न केवल त्वचा के लिए सुरक्षित होता है, बल्कि किसी प्रकार की जलन या एलर्जी भी नहीं करता.  

यह एक बेहतरीन प्राकृतिक डिसिन्फेंकटेंट माना जाता है. 

पलाश के फूल का शरबत गर्मियों में शरीर को ठंडक देता है, साथ ही लू से बचाव करता है. 

पलाश के फूल को पीस कर त्वचा में लगाने से फुंसी, रैशेज़ और खुजली जैसी समस्या से आराम मिलता है. 

पलाश के फूल का काढ़ा पीने से आंत साफ होती हैं और पाचन तंत्र को भी साफ कर पाचन में मदद करता है.

पलाश के फूल का रोजाना सेवन करने से पेशाब में जलन या किसी भी तरह के UTI की समस्या से राहत मिलती है.

इसके फूलों में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता हैं और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है.