(Photos Credit: Getty Images)
भारत में डायबिटीज़ एक आम बीमारी है. हालांकि लोग इसे संजीदगी से नहीं लेते और इलाज में कोताही करते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने हाल ही में एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसमें डायबिटीज़ के एक मरीज़ ने सेहत को लेकर कोताही की.
बंक में काम करने वाले 40 साल के रविंदर सुस को जब डायबिटीज़ हुआ तो उन्होंने दवाएं लेने के बजाय घरेलू नुस्खों पर निर्भर रहना बेहतर समझा.
रविंदर की इस कोताही का नतीजा यह हुआ कि उनकी यह बीमारी बढ़ती ही चली गई. आखिरकार 60 की उम्र में उनकी किडनी ब्लड शुगर बढ़ने के कारण फेल हो गई.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या घरेलू नुस्खों से ब्लड शुगर कम हो सकता है? क्या करेले का जूस पीने से डायबिटीज़ ठीक हो सकती है?
पीएसआरआई हॉस्पिटल में काम करने वाली डॉक्टर कशिश गुप्ता बताती हैं कि ये घरेलू नुस्खे ब्लड शुगर पर बहुत हल्का असर करते हैं.
ये नुस्खे डायबिटीज़ के इलाज का विकल्प नहीं हैं. खासकर तब, जब ब्लड शुगर लंबे वक्त से बढ़ा हुआ हो.
यानी आप सिर्फ खान-पान और लाइफस्टाइल बदलकर अपना डायबिटीज़ ठीक नहीं कर सकते.
आपको दवाओं और रेगुलर मेडिकल चेकअप की भी उतनी ही ज़रूरत है.