(Photos Credit: Getty)
गर्मियों का मौसम आ चुका है. आप में से कई लोग ठंडा पानी पीकर या आइसक्रीम खाकर अपना गला खराब करने वाले हैं.
गले की खराश और खांसी हो सकता है कि इस मौसम में आपको भी परेशान करे.
ऐसे में आपको यह देसी नुस्खा पता होना चाहिए, जिससे आप खांसी से जल्द निजात पा सकते हैं.
देखिए, अगर आपको खांसी सता रही है तो आप खैर की लकड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हालांकि आपको इसकी लकड़ी सीधा पेड़ से तोड़कर नहीं खानी है, बल्कि उससे बना कत्था खाना है.
पारंपरिक रूप से कत्थे का इस्तेमाल गले की खराश, सूखी खांसी, टॉन्सिल की सूजन और मुँह के छाले ठीक करने के लिए किया जाता है.
दरअसल कत्थे में कसैला, जीवाणुनाशक और सूजन-रोधी खूबियां होती हैं. जिसकी वजह से यह एक बेहतरीन दवाई के तौर पर काम करता है.
इसके अलावा खैर की छाल या लकड़ी को उबालकर काढ़ा बनाया जाता है, जिसे पीने से खांसी में राहत मिलती है.
अगर इसके प्रयोग से आपकी खांसी ठीक न हो तो बेहतर है कि आप किसी डॉक्टर से मिल लें. दो हफ्ते से ज्यादा की खांसी टीबी हो सकती है.