क्या सचमुच चाय पीने से
दूर हो जाता है सिर दर्द
भारत में चाय का अलग ही महत्व है. मेहमानों का खासतौर पर चाय से ही स्वागत किया जाता है.
-------------------------------------
-------------------------------------
भारतीय घरों में चाय किसी भी वक्त पीने का ट्रेंड है. कुछ लोग नींद खोलने के लिए चाय पीते हैं तो कुछ लोग थकान मिटाने के लिए.
-------------------------------------
कुछ लोग सिरदर्द होते ही चाय पीते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें चाय ना मिले तो सिरदर्द हो जाता है.
-------------------------------------
ऐसा माना जाता है कि स्ट्रेस रिलीफ करने, सिरदर्द और माइग्रेन के लिए कई तरह की चाय है.
-------------------------------------
शोधों के मुताबिक, दिन में कम से कम दो कप ग्रीन टी पीने से सिर दर्द कम करने में मदद मिलती है.
-------------------------------------
सिरदर्द को शांत करने के लिए एक कप अदरक की चाय पीना अच्छा विकल्प है.
-------------------------------------
सिरदर्द के अलावा, पुदीने की चाय मतली, उल्टी और पेट दर्द के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकती है.
-------------------------------------
कैमोमाइल चाय को माइग्रेन और सिरदर्द के लिए एक बेहतरीन दर्द निवारक माना जाता है.
Related Stories
वजन घटाने के लिए खाएं काजू-पिस्ता और बादाम
कोको से सेहत को होते हैं 7 फायदे
इन 8 योगासन से माइग्रेन में मिलेगी राहत
सौंफ का पानी पीने के फायदे जान लेंगे तो आज से ही पीना शुरू कर देंगे