ये साधारण लक्षण हो सकते हैं डायबिटीज के संकेत

(Photos Credit: Pixabay)

डायबिटीज एक आम लेकिन गंभीर बीमारी है, जो धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाती है.

डायबिटीज के लक्षण

इसकी शुरुआत में कुछ ऐसे लक्षण दिखते हैं, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं.

अगर समय रहते इन संकेतों को समझ लिया जाए तो बीमारी पर काबू पाना आसान हो सकता है.

1. बार बार यूरिन आना

शरीर में शुगर बढ़ने से किडनी ज्यादा यूरिन बनाने लगती है.

2. बार बार प्यास लगना

ज्यादा यूरिन आने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे प्यास ज्यादा लगती है. 

3. वजन कम होना 

शरीर को जब ग्लूकोज से ऊर्जा नहीं मिलती तो वह मांसपेशियों और चर्बी को गलाने लगता है, जिससे वजन घटता है.

4. बहुत भूख लगना

शरीर को सही तरीके से ऊर्जा नहीं मिलती, इसलिए भूख ज्यादा लगने लगती है.

5. थकान महसूस होना

ऊर्जा की कमी के कारण शरीर में थकान बनी रहती है.