हमारी बॉडी तभी एक्टिव रहती है जब हमारा दिमाग हेल्दी होता है.
लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी डाइट के साथ मेंटल हेल्थ भी खराब हो रही है.
ऐसी ही समस्याओं से दिमाग भी कमजोर पड़ रहा है.
ऐसे में हमारा दिमाग एकदम हेल्दी रहे, उसके लिए एक स्पेशल डाइट जरूरी है.
हेल्दी और एक तेज दिमाग के लिए फिश ऑयल का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है.
फिश ऑयल में विशेषकर ओमेगा-3 फैटी एसिड्स पाए जाते हैं, जो आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारने में मदद कर सकते हैं.
ओमेगा-3 फैटी एसिड्स दिमाग को एक्टिव बनाता है. इससे मेंटल हेल्थ भी अच्छी रहती है.
फिश ऑयल के सेवन से याददाश्त में सुधार हो सकता है.
कई रिसर्च में दिखाया गया है कि ओमेगा-3 फैटी एसिड्स डिप्रेशन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
इतना ही नहीं फिश ऑयल से शरीर के अंदर की सूजन को कम किया जा सकता है.
फिश ऑयल से दिल से जुड़ी बीमारियां भी कम होती हैं.
ये सिर्फ सामान्य जानकारी है. किसी भी चीज को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.