कैसे बालों को घना और काला रखती हैं रेखा?

Images Credit: Instagram

70 साल की उम्र में भी बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के बाल चमकदार और मजबूत है. ऐसे में हर कोई उनका सीक्रेट जानना चाहता है. चलिए उसके बारे में बताते हैं.

रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अपने बालों पर महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं. वो अपने बालों की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खा अपनाती हैं.

उन्होंने बताया था कि वो अपने बालों में अंडे, दही और शहद से बना एक खास हेयर मास्क लगाती हैं.

ये मास्क उनके बालों में गहराई से पोषण देता है और उन्हें मजबूत, घना और चमकदार बनाता है.

इस DIY हेयर मास्क को तैयार करने के लिए एक अंडा लें और उसे अच्छे से मिला लें.

इसके बाद अंडे में जरूरत के हिसाब से थोड़ा दही मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें.

इसके बाद इसमें दो चम्मच शहद डालें और एक चिकना पेस्ट तैयार करें.

इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से लाएं और 20 मिनट के बाद माइल्ड शैंपू से धो लें.

रेखा के मुताबिक ये मास्क ना सिर्फ बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है, बल्कि बालों को जरूरी प्रोटीन और नमी भी देता है.