Images Credit: Meta AI
सी बकथॉर्न एक खास तरह का तेल है. यह औषधीय गुणों से भरपूर है. ये कई बीमारियों के इलाज में काम आता है. चलिए इसके 8 फायदे बताते हैं.
सी बकथॉर्न ऑयल में लिपिड फैट्स पाया जाता है, इसे बालों में अप्लाई करने से बालों से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने में मदद मिलती है.
साल 2017 में एनिमल स्टडी में पाया गया था कि सी बकथॉर्न ऑयल का एक्जिमा रैशेज पर पॉजिटिव इफेक्ट होता है.
ड्राइ स्किन की समस्या में भी सी बकथॉर्न का तेल काफी फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद जो लिपट बालों की केयर करते हैं.
स्किन को मॉइश्चराइज करने में भी मदद करते हैं. एजिंग स्किन जो समय के साथ अपनी फ्लैक्सिबिलिटी खो देते हैं, उनके लिए भी यह ऑयल फायदेमंद है.
एनसीबीआई की स्टडी के मुताबिक सी बकथॉर्न किसी व्यक्ति के खून में हाई डेनसिटी लिपोप्रोटीन या अच्छे कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाता है.
सेतहमंद व्यक्तियों में ये ह्रदय स्वास्थ्य की रक्षा करने में मदद कर सकता है. इस तेल में एंटी ऑक्सीडेंट भी मौजूद होते हैं.
सी बकथॉर्न ऑयल में प्राकृतिक एसपीएफ गुण होते हैं, जो त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करते हैं.
सी बकथॉर्न ऑयल का नियमित इस्तेमाल त्वचा को ग्लोइंग बनाता है और इससे त्वचा स्वस्थ नजर आती है.