बुखार के बाद अक्सर होंठों पर दाने निकल आते हैं, जो न केवल दर्द देते हैं बल्कि दिखने में भी बुरे लगते हैं.
ये दाने आमतौर पर शरीर की कमजोरी या वायरस की वजह से होते हैं.
आप कुछ घरेलू और साधारण उपायों से आप इन दानों से आराम पा सकते हैं.
आइए जानते हैं ऐसे असरदार तरीके जिनसे होंठों के दानों से जल्दी निजात मिलेगी.
1. होंठ के दानों पर लौंग का तेल लगाएं.
2. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें.
3. रोजाना नीम की पत्तियां चबाने से दाने जल्दी ठीक होते हैं.
4. दानों पर शहद लगाकर छोड़ दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें.