कई बार आपको महसूस भी नहीं होता और सामने वाला आपके मुंह से आने वाली बदबू से परेशान रहता है.
मुंह की दुर्गंध की वजह से कई लोगों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है.
रोजाना ब्रश और माउथवॉश का इस्तेमाल करने के बावजूद भी मुंह की बदबू से परेशान हैं, तो इसके पीछे कुछ छिपे हुए कारण हो सकते हैं.
अगर आपके शरीर में विटामिन डी की कमी है तो भी आपके मुंह से बदबू आ सकती है.
पेट में गैस, एसिडिटी या खराब डाइजेशन से मुंह से बदबू आ सकती है.
बहुत से लोग सिर्फ दांत ब्रश करते हैं, लेकिन जीभ पर जमा गंदगी बदबू की बड़ी वजह हो सकती है.
लंबे समय तक भूखे रहने पर भी पेट की गैस ऊपर आकर सांस में बदबू ला सकती है.
अगर आपकी लार कम बन रही है या आप पर्याप्त पानी नहीं पीते तो मुंह से बदबू आती है.